कोई बात नहीं तुम्हें हमसे प्यार नहीं पर एक बात बताऊँ तेरे दिल मे ये बात नहीं
वो तेरा बातों मे मेरे लिये प्यार दिखाना,
देख कर मुझको वो तेरा मुस्कुराना,
मेरी तबीयत खराब होना तेरा इस बात का फिक्र करना,
ये दिल मानता नहीं कि तेरे दिल मे मेरे लिए प्यार नहीं
कोई बात नहीं तुम्हें हमसे प्यार नहीं पर एक बात बताऊँ तेरे दिल मे ये बात नहीं
तेरा बेफिक्र रह कर भी मेरी फ़िक्र करना,
मेरी हर गलत बात पर मुझे डाटना,
फिर उसी बात पर तेरा हंसना,
फिर भी तेरा प्यार ना जाताना,
ये मोहब्बत थी या नहीं पता नहीं?
कोई बात नहीं तुम्हें हमसे प्यार नहीं पर एक बात बताऊँ तेरे दिल मे ये बात नहीं
शायद कुछ कहना था तुझे हमसे पर कह ना पायी,
ऎसा भी क्या दर्द था जो तू बता ना पायी,
माना मजबूरी थी तेरी पर मेरी जान दूर जाने से कहाँ कोनसी मजबूरियाँ दूर होती है
कोई बात नहीं तुम्हें हमसे प्यार नहीं पर एक बात बताऊँ तेरे दिल मे ये बात नहीं
मेरा रोज तेरी यादो मे खो जाना संग उनके तेरे सपने देखना,
कोई आम बात तो नहीं,
तेरा मिलना और बिछड़ जाना और बिछड़ के तेरा वापस मिलना और फिर से बिछड़ जाना,
कोई आम बात तो नहीं,
शायद कुछ दस्तूर ही ऎसा है किस्मत का जो वो भी हमें मिलाना चाहती है
कोई बात नहीं तुम्हें हमसे प्यार नहीं पर एक बात बताऊँ तेरे दिल मे ये बात नहीं
पर मेरे दिल मे तेरे लिए एक बात आज भी है,
सब अपनी जगह है जो शिकवे है या गिले है,
आना है तो लौट आ रास्ते आज भी खुले है.
Comments
Post a Comment