एक बार तू आ तो बताऊँ तुझे की कुछ बाकी रह गया था जो बताना था तुझे
जब देखता हूँ तुझे दिल मे एक फूल खिल उठता है,
वो फूल मुस्कराहट बनकर चेहरे से निकलता है,
और उसी उसकी खुश्बू की महक से तेरा चेहरा भी खिल जाता है
एक बार तू आ तो बताऊँ तुझे की कुछ बाकी रह गया था जो बताना था तुझे
तेरा वो आँखों मे काजल लगाकर आना और मेरी जान ले जाना,
तेरा वो जुल्फों को सवारना और मेरे दिल पर वार कर जाना,
बताना था तुझे!
Comments
Post a Comment